






नोखा Abhayindia.com नोखा गांव स्थित अपनाघर आश्रम में 28 से 30 मई तक गौभक्त राधाकृष्ण महाराज के मुखारविंद से नानी बाई का मायरा का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजकों के अनुसार, 28 व 29 को आयोजन का समय दोपहर दो बजे से सायं छह बजे तक तथा 30 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इस दौरान 29 मई को 600 आवासीय क्षमता के प्रभु आवास का एवं दीनदयाल सत्संग हॉल का लोकार्पण किया जाएगा। इसी तरह 30 मई को अन्नपूर्णा प्रसादालय का लोकार्पण होगा।

MORE STORIES