










बीकानेर Abhayindia.com राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए चलाई जा रही एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन सेवाएं (आईएचएमएस) के अंतर्गत रविवार को सर्वोदया बस्ती वार्ड नं. 55 स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आईएचएमएस ऑनलाइन कक्ष का शुभारंभ महेंद्र कल्ला, सीएमएचओ डॉ. मो. अबरार पंवार व पार्षद जावेद पड़िहार द्वारा किया गया। सीएमएचओ डॉ अबरार अहमद पंवार ने बताया कि अब चिकित्सालय में आने वाले मरीज अपनी बीमारी एवं जांचों से सम्बंधित पूर्ण विवरण अब आईएचएमएस सॉफ्टवेयर पर घर बैठे देख पाएंगे।
पार्षद जावेद पड़िहार ने चिकित्सालय में स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की माँग रखी। इससे पूर्व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. बेनज़ीर अली द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।





