Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : पार्क में हुए घटिया निर्माण कार्यों की खोली पोल, सचिव...

बीकानेर : पार्क में हुए घटिया निर्माण कार्यों की खोली पोल, सचिव को दिखाया हाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के खतूरिया कॉलोनी में स्थित पार्क में घटिया स्‍तर के निर्माण का मामला सामने आया है। क्षेत्र की विकास समिति की ओर से यह मामला उठाया जाने के बाद यूआईटी सैकेट्री यशपाल आहूजा ने पार्क का निरीक्षण किया। खतूरिया कॉलोनी (उत्तर) विकास समिति ने बताया कि फर्म शोभा कंस्टक्शन कम्पनी द्वारा कार्य देरी से प्रारम्भ किया एवं तकमीना अनुसार जो कार्य फर्म द्वारा संपादित किये जाने थे वो लगभग सभी कार्य तकमीना अनुसार नहीं किये गए है।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि भ्रमण पथ पर सीमेंट कंकरीट कार्य निम्न/ घटिया स्तर का किया गया। सुलभ शौचालय में पुरुष/स्त्री टॉयलेट सीट में सैंसर सही ढंग से कार्य नहीं कर रहे क्योंकि जुगाड़ का इस्तेमाल किया गया है एवं पानी की सप्लाई भी दोनों शीट्स में नहीं आ रही है इसके साथसाथ पुरुष/स्त्री शौचालयों में कई जगह फर्श की टाईलें टूटी हुई है। शौचालय के उपर टंकी में फ्लोट वॉल नहीं लगाया गया है जिसके कारण टंकी भराव स्थिति में पानी व्यर्थ बह रहा है। पार्क दीवार की मरम्मत एवं पुताई कार्य सही ढंग से नहीं किया गया है एवं किया गया कार्य निम्न स्तर का है। पार्क के लॉन मे तकमीना में ली गई मिट्टी के विरूद्ध बहुत ही अल्प मात्रा में रेतीली मिट्टी डाली गई है।

उन्‍होंने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा बारबार सम्बन्धित फर्म को अवगत करवाया गया लेकिन फर्म द्वारा समस्या पर कोई ध्यान नही दिया गया। इसके साथसाथ सम्बन्धित अधिकारियों को जरिये दूरभाष से भी अवगत करवाया गया था। समिति ने पार्क में करवाये गये निम्न/ घटिया स्तर के कार्यो पर कार्यवाही की जानी चाहिए। पार्क के निरीक्षण के बाद सचिव यशपाल आहूजा ने पार्क में पौधारोपण किया। इस अवसर पर समिति के सुधीर गोयल, डॉ. अजय कपूर व अन्‍य पदाधिकारियों ने उनका आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular