Sunday, December 22, 2024
Hometrendingअब आंगनबाड़ी केंद्रों में भी मनाया जाएगा प्रवेश उत्सव

अब आंगनबाड़ी केंद्रों में भी मनाया जाएगा प्रवेश उत्सव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com शासन सचिव महिला एवं बाल विकास जितेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में सोमवार को निदेशालय आईसीडीएस के सभागार में वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। शासन सचिव ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि जुलाई माह में विद्यालय प्रवेश उत्सव की तरह ही राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी पूरे उत्साह उमंग और तत्परता से प्रवेश उत्सव मनाया जाए।

उपाध्याय ने निर्देश दिए कि राज्य में 3 से 6 आयु वर्ग का कोई भी बच्चा आँगनबाड़ी से वंचित न हो यह सुनिश्चित किया जाए। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी प्रवेशोत्सव का आयोजन करें। 25 से 30 जून के मध्य आंगनबाड़ी केंद्रों के सर्वे क्षेत्र के 3 से 6 आयु वर्ग के सभी बच्चों की लाइन लिस्टिंग करें तथा उन्हें आंगनबाड़ी जोड़ने के लिए प्रेरित करें। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर उत्सव का आयोजन करें।

महिला में बाल विकास शासन सचिव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालन में जिलों में कार्यरत उपनिदेशकों को निर्देश दिए कि वे 10 हजार नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रस्ताव 30 जून तक निदेशालय में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।

उपाध्याय ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिलों में सेक्टर बैठकों में डीडी और सीडीपीओ जाना सुनिश्चित करें। राज्य में सभी आंगनबाडी दैनिक रूप से खुले यह सुनिश्चित किया जाए। आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका के साथ कोई इमरजेंसी होने पर पडौस की कार्यकर्ता या सहायिका आंगनबाडी खोलना सुनिश्चित करें।

निदेशक आईसीडीएस रामावतार मीणा ने बताया कि राज्य में आधारभूत स्तर पर आंगनबाड़ियों में अच्छा कार्य हुआ है। वर्ष 2022-23 में लक्षित 22 हजार विभगीय विद्युतविहीन आंगनबाड़ियों केंद्रों में से 19 हजार 283 आंगनबाड़ियों केंद्रों में विद्युत कनेक्शन कर दिए गए हैं। द्वितीय चरण में शेष रहे विभगीय विद्युतविहीन आंगनबाड़ियों केंद्रों में इस वित्तीय वर्ष में विद्युत कनेक्शन पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular