








बीकानेर abhayindia.com दीपावली के आसपास शहरवासियों को एक और हवाई सेवा का तोहफा मिल सकता है। बीकानेर से जैसलमेर के लिए जूम एयरलाइंस की उड़ान 28 अक्टूबर से शुरू हो सकती है।
नाल सिविल एयरपोर्ट के निदेशक राधेश्याम मीणा ने बताया कि इस सम्बंध में प्रस्ताव आया है। नई विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन रहेगी। नई उड़ान शुरू होने के बाद बीकानेर से जैसलमेर, दिल्ली, आगरा तक एयर कनेक्टिविटी हो जाएगी। मीणा ने बताया कि जूम एयर की दिल्ली से आगरा तथा जैसलमेर के लिए नई विमान सेवा 10 अगस्त से शुरू होने के प्रस्ताव भी मिले हैं। मीणा ने बताया कि नई विमान कम्पनी के विमान में 50 सीटें होंंगी।
यह रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत ज़ूम एयर कम्पनी दस अगस्त से इस योजना को शुरू कर रही है। शुरुआत में जैसलमेर आगरा से हवाई सेवा से जुड़ेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बाद में 28 अक्टूबर से बीकानेर भी आगरा और जैसलमेर से जुड़ जायेगा।





