Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरकल्ला और भाटी के बीच हुआ मुकाबला, कलक्टर ने दिया ....., देखे...

कल्ला और भाटी के बीच हुआ मुकाबला, कलक्टर ने दिया ….., देखे फोटो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  राजस्थान सरकार के ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को इण्डोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। डाॅ. कल्ला व भंवर सिंह भाटी ने डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में 183 लाख रूपये की लागत से बने इन्डोर बैडमिटंन एवं टेबल टेनिस हाॅल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। बैडमिंटन इन्डोर हाॅल का निर्माण, जिसमें दो सिंथेटिक कोर्ट तथा टेबल टेनिस इन्डोर हाॅल का निर्माण कार्य हुआ है, जिसमें 6 टेबल उपलब्ध कराई गई है।

मंत्रियों ने बेडमिंटन गैम खेला – नवनिर्मित इण्डोर स्टेडियम के उद्घाटन के बाद डाॅ.कल्ला, भाटी एवं जिला कलक्टर ने बेडमिन्टन खेल खेलकर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। तीनों की खिलाड़ियों के बीच रोचक मैच हुआ। डाॅ. कल्ला ने बेडमिंटन मैदान को उच्च गुणवता पूर्ण बताया और  कहा कि इस स्टेडियम के बन जाने पर खिलाड़ियों को तैयार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और अभ्यास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक अच्छा प्रशिक्षक ही उच्च क्षमता के खिलाड़ी तैयार कर सकता हैं। अतः दक्ष प्रशिक्षकों से खिलाड़ियों को तैयार करवाएं ताकि बीकानेर के खिलाड़ी नाम रोशन कर सके।

010newsoct08

ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला
ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भाटी ने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और खिलाड़ी का मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि यहां ऐसे खिलाड़ी तैयार हो, जो अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम  करे।  उन्होंने कहा कि बीकानेर के कई खिलाड़ियों ने खेल जगत में बीकानेर का नाम रोशन किया हैं। ऐसा ही एक नाम अर्जुन पुरस्कार प्राप्त मगन सिंह राजवी का है। शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम तथा नगर निगम आयुक्त प्रदीप के. गवांडे उपस्थित थे।

यह न्यूज़ भी पढ़े :  

बीकानेर की बेटी को दिल्‍ली में मिला राष्ट्रीय गौरव अवार्ड

सीएम गहलोत ने गुजरातियों का किया अपमान, माफी मांगे : विजय रूपाणी

पान-मसाला और गुटखों की खरीद-फरोख्त का अब ऐसे बनेगा सिस्टम…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular