Friday, May 3, 2024
Homeबीकानेरबजरंग दल के स्थापना दिवस पर किया शस्त्र पूजन

बजरंग दल के स्थापना दिवस पर किया शस्त्र पूजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  बजरंग दल के स्थापना दिवस पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम मंगलवार को गोगागेट स्थित गौड़ी पार्श्ववर नाथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विहिप महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, बजरंग दल संयोजक सूरज पुरोहित ने भारत माता, भगवान श्रीराम व भगवन हनुमान के फोटो के आगे दीप प्रज्वलित कर की। महानगर मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल आचार्य ने बताया की विहिप और बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष विजयादशमी का शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया जाता है।

बजरंग दल महानगर संयोजक सूरज पुरोहित ने बजरंग दल की स्थापना के उद्देश्य के बारे में बताया और कहा की असत्य पर सत्य की जीत के लिए दानवों के वध हेतु जिस प्रकार शस्त्रों की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार राष्ट्रीय विरोधियों के विरुद्ध और धर्म की रक्षा की खातिर हमें शास्त्रो की आवश्यकता होती है। विहिप महानगर मंत्री ऋषिराज भाटी ने बताया की हम इतिहास में जाकर देखे तो ज्ञात होता है कि जब भी धर्म की हानि होती थी हमारे पूर्वजों ने धर्म की पुनः स्थापना हेतु शस्त्र उठाये थे। भाटी ने कहा कि जिस प्रकार घर-घर लक्ष्मी पूजन व कन्या पूजन होता है उसी प्रकार शस्त्र पूजन भी होना चाहिए।

यह न्यूज़ भी पढ़े :  

बीकानेर की बेटी को दिल्‍ली में मिला राष्ट्रीय गौरव अवार्ड

सीएम गहलोत ने गुजरातियों का किया अपमान, माफी मांगे : विजय रूपाणी

पान-मसाला और गुटखों की खरीद-फरोख्त का अब ऐसे बनेगा सिस्टम…!

शस्त्र पूजन के दौरान प्रांत सह मीडिया प्रभारी चेतन सिंह पंवार, प्रखंड बजरंग दल संयोजक भीमसिंह जितेंद्र भाटी, अर्जुनसिंह, सुभाष बिश्नोई, अक्षय राइका, जसराज सिंवर, अनिल हर्ष, पंकज रामावत, सोनू, अशोक तावणीया आदि उपस्थित रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular