Thursday, January 16, 2025
Hometrendingनवनियुक्‍त यूआईटी सचिव अपर्णा गुप्‍ता का स्‍वागत, कर्मचारियों ने ज्ञापन भी सौंपा

नवनियुक्‍त यूआईटी सचिव अपर्णा गुप्‍ता का स्‍वागत, कर्मचारियों ने ज्ञापन भी सौंपा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नगर विकास न्यास बीकानेर के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ओर से यूआईटी की नवनियुक्‍त सचिव अपर्णा गुप्ता (आईएएस) का पदभार ग्रहण करने पर स्‍वागत किया गया।

इस अवसर पर यूआईटी कर्मचारी संघ के अध्‍यक्ष अश्विनी कुमार आचार्य, परामर्श संयोजक नथमल व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, वन्दना शर्मा, रामजस पुनिया, वर्षा सरीन, रूकसाना, शकील अहमद, मो. शाहिद, राहुल शर्मा, याकूब अली, नन्द किशोर, अनिल आचार्य, सुनील गुर्जर, विक्रम सियाग सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण के द्वारा कार्यालय परिसर में बुके भेंट कर स्वागत किया गया एवं संघ के माध्यम से विश्वास दिलाया गया है कि इस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी सचिव के मार्गदर्शन में इस संस्था के जनहित से जुड़ें / राज्य सरकार के दिशानिर्देशों एवं नितियों के क्रियान्वयन के लिए संकल्पबद्ध है। इस दौरान अधिकारी/कर्मचारियों के वाजिब हक हकूकों/वैद्यानिक अधिकारों अनुरूप होने वाली समस्त कार्यवाहियां जिनमें कार्मिकों के पदोन्नति आदि कार्यों के प्रकरणों जिनमें DPC हो चुकी है के निस्तारण से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular