Wednesday, December 25, 2024
Hometrending...तो नई सरकार पुलिसकर्मियों को देगी वीकली ऑफ

…तो नई सरकार पुलिसकर्मियों को देगी वीकली ऑफ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) मध्यप्रदेश की नई सरकार द्वारा प्रदेश के पुलिस में साप्ताहिक अवकाश  (वीकली ऑफ) देने का मसौदा लागू किये जाने की खबरों के बाद राजस्थान के पुलिस हलकों में भी साप्ताहिक अवकाश लागू किये जाने की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी पुलिस को साप्ताहिक अवकाश देने के मसौदे पर गंभीरता से मंथन कर रही है। इससे पुलिस महकमे में खुशी झलक नजर रही है।

महकमे में पुलिस अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक प्रदेश की नई सरकार से साप्ताहिक अवकाश लागू किये जाने की घोषणा की उम्मीद लगाये बैठे है। हालांकि इससे पहले भी पुलिस को साप्ताहिक अवकाश के मसौदे पर चर्चाएं होती रही, लेकिन मसौदे को लागू करने में किसी भी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। अब नई सरकार के सत्ता में आने पर राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी भी चाहते है कि पुलिस में वीकली ऑफ का सिस्टम लागू हो। इससे अन्य विभागों की तरह पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश मिलेगा तो वे भी नियमित रूप से परिजनों के बीच रहकर समय बिता पाएंगे। अभी ऐसा नहीं हो पाता इसलिए कभीकभी को पुलिसकर्मियों को जरूरी दायित्व पूरे करने में भी मुश्किल आती है। इतना ही नहीं अभी पुलिसकर्मियों के लिए दिन और समय का निर्धारण नहीं है। लॉ एंड ऑर्डर के हिसाब से उन्हें काम करना होता है। 

वीक ऑफ की व्यवस्था शुरू होगी तो पुलिसकर्मी सप्ताह में छह दिन काम के बाद एक दिन अपने घर बिता पाएंगे। इससे सप्ताह भर का तनाव भी दूर होगा और साथ ही इससे इनके कामकाज में भी सुधार आएगा। वहीं बीकानेर रैंज के नये आईजी डॉ. बी. एल. मीणा ने शनिवार को यहां पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में संकेत दिये कि पुलिस के साप्ताहिक अवकाश के मसौदे पर गहलोत सरकार गंभीरता से मंथन कर रही है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री मेघवाल करेंगे लड़ाकू विमान टी-32 का लोकार्पण

क्यों हारे चुनाव? आज व कल जिला स्तर पर ऐसे होगा मंथन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular