उदयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राज्य सरकार ने फर्जी अंकतालिका तैयार कर सरपंच बनने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। ऐसे एक मामले में बुधवार को डूंगला उपखंड क्षेत्र में पुलिस ने महिला सरपंच और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया।
मामले के अनुसार डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र की भाटोली बागरियान ग्राम पंचायत की सरपंच रूकमण बाई मीणा के विरूद्ध इसी ग्राम पंचायत के क्षेत्र के जेतपुरा निवासी नारायणलाल मीणा ने डूंगला कोर्ट में परिवाद पेश किया था। इसमें सरपंच पर फर्जी अंक तालिका व फर्जी टीसी लगाकर चुनाव लडऩे का मामला दर्ज करवाया था। उक्त मामले में बुधवार को मंगलवाड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरपंच रूकमण बाई व उसके पति किशनलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को चित्तौडग़ढ़ कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
जानकारों की मानें तो इस कार्रवाई के बाद अब ऐसे सैकड़ों अन्य मामलों में भी कार्रवाई होने की उम्मीद बंध गई है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने ऐसे मामलों को ठंडे बस्तों में डाल रखा था।
बीकानेर के नए कलक्टर गौतम ने किसानों के लिए अफसरों को दिए ये निर्देश…