Sunday, September 29, 2024
Hometrendingभजन सरकार के लिए फांस बने नए जिले, विरोध के स्‍वर तेज,...

भजन सरकार के लिए फांस बने नए जिले, विरोध के स्‍वर तेज, एमएलए ने कहा- आंदोलन करेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में 17 नए जिलों और तीन संभागों के गठन के बाद हो रही समीक्षा पूरी होने से पहले ही विवाद गहराने लगा है। नए जिलों को यथावत रखने को लेकर आमजन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी आवाज बुलंद करने लगे है। आपको बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नए जिलों और संभागों का गठन किया था। इसके बाद प्रदेश की सत्‍ता में आई भजनलाल सरकार ने नए जिलों व संभागों की आवश्‍यकताओं को लेकर समीक्षा शुरू कर दी है। इस बीच, कुछ नए जिलों को हटाने की आशंका के चलते विरोध के स्‍वर तेज हो गए है। करौली जिले के नादौती उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार को गंगापुर सिटी जिले को यथावत रखने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस तत्वावधान में कांग्रेसियों द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष लोकेश खटाना ने की। मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम महर थे।

इस दौरान मांगों को लेकर राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप जिला कलक्टर कार्यालय में सौंपा। इस दौरान विधायक महर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध भाजपा नेताओं द्वारा की गई अनर्गल टिप्पणी को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित नेताओं के विरूद्ध संवैधानिक कार्यवाही की मांग की।

विधायक महर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आमजन की समस्याओं को लेकर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि नादौती में उप जिला कलक्टर व तहसीलदार का पद लंबे समय से रिक्त है। उप जिला कलक्टर का पद गत फरवरी माह से रिक्त चल रहा है। इससे प्रशासनिक, न्यायिक व कानून व्यवस्था के साथ आमजन से जुड़ी समस्याओं का समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है। विधायक व कांग्रेसियों ने गंगापुर जिले को यथावत रखने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि सरकार द्वारा जिले को समाप्त किया गया तो क्षेत्र की जनता आंदोलन करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular