








बीकानेर Abhayindia.com सोफिया स्कूल की छात्रा एवं टेबल टेनिस प्लेयर नेहल सक्सेना U-19 छात्रा वर्ग एवं सादुल स्पोर्ट्स विद्यालय के छात्र प्रियांश सिंह भाटी ने U-19 छात्र वर्ग में बीकानेर में चल रहे चयन प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने–अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही दोनों ने राजस्थान टीम के कप्तान बनने का गौरव हासिल किया है।
ये दोनों अब 10 जून से 13 जून के मध्य भोपाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। आपको बता दें कि बीकानेर के गंगा चिल्ड्रन विद्यालय के कार्तिक भंडूला U-19 छात्र वर्ग एवं सोफिया विद्यालय की पलक शेखावत U-19 छात्रा वर्ग ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान टीम में अपना स्थान बनाया है।





