Sunday, April 20, 2025
Hometrendingजनता को राहत देने में कोताही : मंत्री ने सुनी परिवेदनाएं, लापरवाह...

जनता को राहत देने में कोताही : मंत्री ने सुनी परिवेदनाएं, लापरवाह कार्मिक को सस्‍पेंड करने के दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार को जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका पोकरण के वार्ड संख्या 25 में आयोजित महंगाई राहत शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रचार-प्रसार की कमी होने एवं कार्मिक की लापरवाही पर मंत्री ने अधिकारियों की क्लास ली एवं कोताही बरतने वाले कार्मिक को निलंबित करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से महंगाई राहत शिविर संचालित कर रही है। मंत्री ने लापरवाह कार्मिक को निलंबित करने एवं जिम्मेदार अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने एवं व्यापक प्रचारप्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी के साथ शिविर के कार्यों का निस्तारण कर आमजन को राहत देना सुनिश्चित करें।

मंत्री ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं : अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने 40 आरडी, बांधा, छत्रेल, नखत सिंह की ढाणी, रामदेवरा,पोकरण, झलारिया, बरसानी सहित अन्य स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण कर जनता को राहत देना सरकार का प्रथम उद्देश्य है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular