नई दिल्ली Abhayindia.com लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना का दौर जारी है। नतीजों में एनडीए सरकार बनाने की ओर बढ रहा है। वहीं, भाजपा बहुमत से दूर है। भाजपा को 30 से ज्यादा सीटों का नुकसान उठाना पड रहा है। बहरहाल, रुझानों में एनडीए को 297 और इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे है। रुझानों में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में एनडीए को नुकसान दिख रहा है।
आयोग के अनुसार, भाजपा को 241, कांग्रेस को 94, सपा को 36, टीएमसी को 31, डीएमके को 21, टीडीपी को 16, जेडीयू को 15, शिवसेना यूटीबी को 9, एनसीपी शरद पवार को 7, राजद को 4 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 5, शिवसेना शिंदे को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं।
इधर,बीजेपी नेताओं ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू को फोन किया है। बीजेपी नेताओं ने नायडू से फोन पर बातचीत की है। बतादें कि टीडीपी ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। टीडीपी फिलहाल 16 सीटों पर आगे चल रही है।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, ‘जो रूझान आ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि भाजपा को जनता ने नकार दिया है। भाजपा 230-240 के बीच आ गई यानी उनको स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। अगर अब वे कोशिश करते हैं तो बैसाखियों की सरकार बनेगी उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा।’
पश्चिम बंगाल के नतीजों को लेकर पीएम मोदी ने उम्मीद जताई थी कि इन चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन सबसे बेहतर होगा, लेकिन रुझान अलग कहानी बयां कर रहे हैं। बंगाल में भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को भी दोहरा नहीं पाई है और महज 11 सीटों पर आगे है। वहीं टीएमसी 30 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस राज्य में एक सीट पर आगे है।