Saturday, April 27, 2024
Hometrendingनवरात्रा: घर-घर में हुआ घट पूजन, मंदिरों में कोरोना का असर, शुरू...

नवरात्रा: घर-घर में हुआ घट पूजन, मंदिरों में कोरोना का असर, शुरू हुआ देवी उपासना का पर्व…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com देवी उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रा आज से शुरू हो गए। श्रद्धालुओं ने उपवास अनुष्ठान का संकल्प लिया। घर-घर में घट स्थापना की गई। घरों में देवी माता की पूजा-अर्चना हुई।

वहीं देवी मंदिरों में भी शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की गई। देवी प्रतिमाओं का शृंगार करने के बाद पूजा-आरती की गई। लेकिन कोरोना के चलते मंदिरों में दशनार्थियों की कतारें नहीं लगी। वहीं देशनोक के विख्यात करणी माता मंदिर में दर्शनार्थियों को एलईडी के माध्यम से ही ऑन लाइन दर्शन करने पड़े। मंदिर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए बंद रहे।

चामुंडा माता का हुआ अभिषेक…

लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित मां चामुंडा माता मंदिर में चैत्र नव वर्ष नवरात्र के प्रथम दिन देवी माता के अलसुबह पंचामृत अभिषेक किया गया। दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ पूजा अर्चना कर विधि विधान से घट स्थापना की गई। अब नौ दिन माता के अलग-अलग शृंगार कर पूजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर देराश्री ने बताया कि नागणेची चामुंडा माता मंदिर कि स्थापना राव बीका ने संवत 1545 में की थी। नौ दिवसीय महोत्सव के दौरान रोज माता का आह्वान कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियां दी जाएगी।

नत्थूसर गेट बाहर स्थित आशापुरा माता मंदिर में भी नवरात्रा पूजन अनुष्ठान शुरू हुआ। शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की गई। माता की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक करने के बाद पुजारी नृसिंह, राजकुमार व्यास ने शृंगार किया।

नारियल, मिश्र का भोग लगाने के बाद आरती की गई। दर्शनार्थियों के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने की व्यवस्था की गई। इसके अलावा नागणेचेजी मंदिर, अमरसिंहपुरा के वैष्णौदेवी मंदिर, सुजानदेसर में काली माता मंदिर, वेटरनरी परिसर के करणी माता मंदिर सहित देवी मंदिरों में घट स्थापना की कर पूजा अर्चना मुख्य पुजारियों ने की। कोरोना का साया मंदिरों पर रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular