Monday, November 25, 2024
Hometrendingनव संवत्सर : धर्मयात्रा निकलेगी, जूनागढ़ के आगे होगी महाआरती, और...

नव संवत्सर : धर्मयात्रा निकलेगी, जूनागढ़ के आगे होगी महाआरती, और…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। हिन्दू जागरण मंच की ओर से नव संवत्सर पर छह अप्रेल को शहर में धर्मयात्रा निकाली जाएगी। शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकलने वाली इस धर्मयात्रा के समापन पर संत-महात्माओं के प्रवचन तथा महाआरती का आयोजन होगा। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानन्द व्यास ने बताया कि एम. एम. खेल मैदान से धर्मयात्रा प्रारम्भ होगी।

यह धर्मयात्रा गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, सदाफते, रत्ताणी व्यास चौक, हर्षो का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा चौक, दाऊजी मंदिर रोड, जोशीवाड़ा, कोटगेट, सार्दुल सिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ के आगे पहुंचकर सम्पन्न होगी। धर्मयात्रा में गाय माता, भारत माता सहित कई सजीव झांकियां सजाई जाएगी। मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख एडवोकेट शैलेष गुप्ता ने बताया कि धर्मयात्रा दोपहर 3 बजे प्रारम्भ होगी व शाम 7 बजे से पहले जूनागढ़ पहुंचेगी। यहां संवित सोमगिरी महाराज, योगी शिव सत्यनाथ महाराज सहित संत-महात्मा तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुरलीधर विचार रखेंगे। इस अवसर पर महानगर संयोजक बजरंग तंवर तथा संजय अरोड़ा आदि उपस्थित थे। धर्मयात्रा को लेकर शहर के कई सर्किलों सहित मुख्य मार्गों, गली-मोहल्लों में ध्वज पताकाएं सजाई गई है। नगर निगम की ओर से कोटगेट को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है।

धर्मयात्रा को लेकर खासा उत्साह

धर्मयात्रा को लेकर शहर भर में उत्साह नजर रहा है। शहर के सभी मोहल्लों, गलियों और घरों में भगवा ध्वज लगाकर सजाया गया है। धर्मयात्रा को सफल बनाने के लिए घर-घर संपर्क किया जा रहा है। गली-मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर ध्वज और धर्मयात्रा के स्वागत के लिए बैनर और होर्डिंग तथा ओम लिखे भगवा ध्वजों को लगाया गया है।

हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय सह संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न मोहल्लों-गलियों और घरों के साथ-साथ चौराहों पर मंच की ओर से 1 लाख झंडियां, 10 हजार ध्वज, 10 हजार वाइकल झंडियां, 1 लाख स्टीकर और हजारों बैनर और होर्डिंग लगाएं गए है।

क्षत्रिय सभा मनाएगी नव संवत्सर

क्षत्रिय सभा की ओर से रविवार को सुबह नौ से 11 बजे तक तीर्थ स्तम्भ पर नव संवत्सर मनाया जाएगा। इसमें सभी सदस्य केसरिया साफा बांधकर शामिल होंगे। यह जानकारी बजरंग सिंह रॉयल ने दी।

साधकों के लिए इसलिए खास रहेगी ये चैत्र नवरात्रि, 9 दिनों में बनेंगे 9 शुभ संयोग…

नव संवत्सर : ये रहेगा घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, देश में राजनीतिक उठापटक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular