23.3 C
Bikaner
Wednesday, May 31, 2023

राष्ट्रीय लोकानुरंजन मेला शुरू, कलाकारों के लिए 100 करोड़ की धनराशि का प्रावधान

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

जोधपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के अशोक उद्यान में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से आयोजित 25वें लोकानुरंजन मेले का उद्घाटन जयनारायण व्यास की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा नगाड़े पर थाप लगाकर व कुंकुम के छापे अंकित कर किया। इस अवसर पर सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार लोक कलाओं और संस्कृति के संरक्षण के लिए निरन्तर प्रयत्नरत है। गहलोत ने मशहूर कलाविदों, लोक कलाकारों, साहित्यिक विभूतियों का जिक्र करते हुए सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण में उनकी अतुलनीय भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोक कलाकारों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इसी दिशा में कलाकारों के लिए 100 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है एवं इन कलाकारों के लिए 100 दिन का कार्य उपलब्ध करवाकर मानदेय दिया जा रहा है।

Ad class= Ad class=

सीएम गहलोत ने शेर-ए-राजस्थान जयनारायण व्यास की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व से संपन्न विभूति बताया और कहा कि उनकी याद में यह मेला आज व्यापकता ले चुका है। उन्होंने मशहूर कलाकारों और कला जगत के उत्थान के लिए समर्पित विभूतियों का स्मरण करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इनके नाम से घोषित पुरस्कारों के लिए जोधपुर में फेस्टिवल आयोजित कर साहित्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। श्री गहलोत ने कलाकारों को मारवाड़ और राजस्थान की थाती बताया और कहा कि इनके माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को लोक संस्कृति व परंपराओं के बारे में जानने-समझने तथा सीखने के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि लोक कलाकारों को सम्बल के साथ ही लोक संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण बहुत जरूरी है।

सीएम गहलोत ने कार्यक्रम में अकादमी की त्रैमासिक पत्रिका ‘रंगयोग’ के 29वें अंक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ई-वाहन में बैठकर पूरे मेले का अवलोकन किया। उन्होंने लोकानुरंजन मेले में देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों के समागम और बहुविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इससे सांस्कृतिक आदान-प्रदान, सम्पर्क और समन्वय बढ़ेगा।

राजस्थान मेला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने लोकानुरंजन मेले और जोधपुर के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि प्रदेश में लोेक कलाकारों को सम्बल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने पूरी संवेदनशीलता के साथ सहयोग किया है। उन्होंने राजस्थान के लोक कलाकारों के कल्याण के लिए 100 करोड़ का प्रावधान करने तथा 100 दिन के काम से मानदेय राशि मुहैया कराने की योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

समारोह में राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास, राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल, सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास, विधायक मनीषा पंवार, बिलाड़ा विधायक हीराराम, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई, महापौर कुन्ती देवड़ा एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कलाकार तथा हजारों की संख्या में आम लोग उपस्थित रहे।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles