Friday, April 26, 2024
Hometrendingशिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने मंत्री से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने मंत्री से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला से मिलकर वार्ता करते हुए विभिन्‍न मांगों पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्‍हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

ज्ञापन में की गई मांगे

सभी मण्डल अधिकारियों द्वारा कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पदों पर पदोन्नति हो गई है परन्तु अभी तक पदस्थापन आदेश जारी नहीं किये गये है इसलिए पदस्थापन आदेश तत्काल जारी किए जाएं।

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों (राजपत्रित) के अनुभाग आवंटन के आदेश निदेशक के निजी अनुभाग स्तर से अनुभाग स्तर से तत्काल जारी किये जाए।

कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक एवं वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी पदों पर पदोन्नत कार्मिकों का पदस्थापन शिक्षा निदेशालय में अनुभाग आवंटन सामान्य प्रशासन अनुभाग स्तर से तत्काल जारी किया जाए। इसके लिए ज्ञापन में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाकर उक्त कार्यवाही तीन दिन में करने सम्पन्न कर संघ को अवगत कराने की मांग की गई।

संघ के प्रदेशाध्‍यक्ष आचार्य ने बताया शिक्षा मंत्री का ध्यान आकृष्ट कर यह भी अनुरोध किया गया है कि कोटपुतली (जयपुर) कोर्ट में एफआईआर संख्या 219/2016 24.12.2016 के क्रम में मामला चल रहा है, जो कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 306 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज है। इसमें शिक्षा विभाग जयपुर के कर्मचारी विरेन्द्र दाधीच, सुनील मोदी, गोविन्द वृन्दानी, अनूप व्यास, राजेश विजय एवं रेवंती रमण के नाम सम्मिलित हैं। इस प्रकरण में सुनवाई लगातार चल रही है। आगामी सुनवाई 16.03.2023 को होनी है। इससे स्पष्ट है कि यह प्रकरण सब ज्युडिस है, अभी तक अन्तिम निर्णय इस पर नहीं हुआ है। उक्त प्रकरण में सम्मिलित कार्मिकों का डीपीसी चयन पुनरावलोकित कर रिजल्ट लिफाफे में बन्द किया जाए। कोर्ट में मामला निस्तारित होने तक पदोन्नत कार्मिक को पदावनत करने के आदेश प्रसारित किए जाए। पुरस्कार एवं पदौन्नति मामलों में तथ्यों को छिपाने एवं तोड़मरोड कर प्रस्तुत करने वाले सभी अधिकारियों/कार्मिकों/स्तरों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular