








सोहनलाल सारस्वत/हेमेरा/बीकानेर abhayindia.com राज्य सरकार अब अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल तथा अन्य श्रेणी के लाभार्थी जो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित हैं, उन्हें अप्रेल एवं मई माह में निःशुल्क गेहूं का वितरण करेगी। इस तरह प्रदेश के खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अप्रेल एवं मई माह में दो बार निशुल्क गेहूं प्राप्त हो सकेगा।
प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आवंटित गेहूं का वितरण 15 अप्रेल के बाद में शुरू किया जायेगा। इस सम्बंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द्र मीणा ने सभी जिला रसद अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने की भामाशाहों से बात, कोविड-19 से लड़ने मे सहायता के लिए…
5 किलो की जगह अब मिलेंगे 10 किलो गेहूं : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं द्वितीय श्रेणी पीएचएच को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति प्रति माह एवं अन्त्योदय परिवार को 35 किलोग्राम प्रति माह गेहूं निःशुल्क वितरण किया जाता है।
बीकानेर में कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को कम करने के लिए 507 को किया क्वारंटाइन
इसी तरह कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण भारत सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को श्रेणीवार उतना ही गेहूं का अतिरिक्त वितरण किया जायेगा।
बीकानेर के श्रीडूगरगढ में मर्डर, बहनोई की हत्या कर साला हुआ फरार
अप्रेल एवं मई माह के गेहूं का किया आवंटन : खाद्य मंत्री ने इस बारे में आदेश जारी कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रेल एवं मई माह के गेहूं का आवंटन कर दिया गया है जिसका उठाव भारत सरकार के निर्देशानुसार 30 अप्रेल से पहले शत-प्रतिशत करना होगा।
Bikaner Lockdown ने किया एसी, कूलर-पंखों का व्यवसाय लॉक…
Curfew In Bikaner : शहर के महाकर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में राशन और दूध को तरस रहे लोग
अप्रेल माह के गेहूं का वितरण 15 अप्रेल 2020 से प्रारम्भ किये जाने के संबंध में समस्त जिला रसद अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश के एनएफएसए के लाभार्थियों को दो माह अप्रेल एवं मई के लिए 4 लाख 46 हजार 599 मै. टन गेहूं का आवंटन कर दिया गया ।
Bikaner Lockdown जमकर हो रही ‘जहरीले उत्पादों’ की कालाबाजारी, पकड़ में नहीं आ रहा कोई…!
Bikaner Lockdown भाजपा पार्षदों ने केन्द्रीय मंत्री को सुनाई अपनी पीड़ा, उपमहापौर ने भी…
Corona Fight Bikaner : बीकानेर में आई एक और सुकून देने वाली खबर, 39 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव…
कुछ इस वीडियो में दिखने वाले, तो कुछ ऐसे भी जिनके लिए ऐसे शब्द लिखने पड़े…..





