Monday, April 21, 2025
Hometrendingनरसिंह दास व्यास होंगे बीकानेर उपभोक्ता संरक्षण प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष

नरसिंह दास व्यास होंगे बीकानेर उपभोक्ता संरक्षण प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व वरिष्ठ जिला न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास बीकानेर उपभोक्ता संरक्षण प्रतितोष आयोग के नए अध्यक्ष होंगे। व्यास का नागौर के जिला उपभोक्ता संरक्षण प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष पद से बीकानेर के जिला उपभोक्ता संरक्षण प्रतिशत आयोग के अध्यक्ष पद पर स्थानांतरण किया गया है। इनके स्थानांतरण आदेश उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार द्वारा जारी किए गए हैं।

प्रमुख शासन सचिव द्वारा जारी आदेश अनुसार, जिला आयोग के अध्यक्ष की “स्थानान्तरण पर नियुक्ति” जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष के रूप में मूल पदस्थापन स्थान से कार्यभार संभालने की तिथि से निरन्तरता में चार वर्ष की अवधि या उनके 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक, जो भी पहले हो, के लिए ही होगी।

नरसिंह दास व्यास को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का लोकपाल भी नियुक्त किया गया है। साथ ही राजस्थान पशु विज्ञान एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में गठित उच्च स्तरीय कमेटी में भी उन्हें सदस्य मनोनीत किया गया है। व्यास शुक्रवार को बीकानेर में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular