Thursday, September 19, 2024
Homeबीकानेरनाल वायु सेना की भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अनूठी पहल, सूचना देने पर...

नाल वायु सेना की भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अनूठी पहल, सूचना देने पर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नाल (बीकानेर) Abhayindia.com वायुसेना नाल के अधिकारियों ने शनिवार को ग्राम पंचायत नाल में मीटिंग करके देश मे भ्रष्‍टाचार को खत्म करने व उसको बढ़ावा नहीं देने व भ्रष्‍टाचार करने वालों की सूचना देने का आव्हान किया। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए नाल वायुसेना के विंग कमाण्डर दीपेंद्र गुप्ता, स्टेशन विजिलेंस आफिसर, वायु सेना नाल ने कहा कि भारत सरकार 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर सतर्कता जागरूक सप्ताह पूरे देश मे मनाया जा रहा है। इसी क्रम में नाल वायुसेना में व इसके नजदीकी गांव नाल में नाल वायु सेना के एयर ऑफिसर कमांडिंग व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश पर सतर्कता जागरूक सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें कोई कर्मचारी या अधिकारी को कोई किसी भी तरह का प्रलोभन देता है या कोई प्रलोभन मांगता है तो इसकी सूचना एयर फोर्स नाल के अधिकारियो या सबंधित विभाग आठ नाल थाने के देकर भ्रष्‍टाचार को खत्म करवाने में मदद करें।

इसी क्रम में इस्क्वॉड्रन लीडर मनीष बंसल, स्टेशन सुरक्षा अधिकारी वायु सेना नाल ने कहा कि हमारे वायुसेना के नजदीकी गांव नाल में हमारे बहुत से जवान किरायों के मकानों में रहते हैं व नाल गाव के नागरिक व मजदूर वर्ग वायुसेना में रोजाना अलगअलग कार्यो को करने के लिए आते जाते रहते हैं। उन्हें कोई झूठा प्रलोभन देकर रुपये लेकर कोई अवैधानिक काम करवाने का बोलता है तो देश हित मे ध्यान रखते हुए हमे इसकी सूचना देवें।

मीटिंग में जूनियर वारंट आफिसर विपिन कुमार सिंह, सहायक सुरक्षा अधिकारी वायु सेना नाल ने कहा कि भ्रष्‍टाचार को मिटाने के लिए हमे अपने वायु सेना स्‍टेशन व नाल गांव से करनी है।

मीटिंग में नाल सरपंच प्रतिनिधि सुरजाराम मेघवाल ने सभी आगन्तुकों को इस सम्बंध में जानकारी देने पर आभार व्यक्त किया। पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि वायु सेना के अधिकारियों ने भ्रष्‍टाचार मिटाने के लिए नियमों व फोन नम्बर सहित इनको कैसे मिटाए इस सम्बंध में जो महत्वपूर्ण जानकारियां ग्रामीणों से साझा की है इसका आने वाले वक्त में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर पर बलवीर सिंह, पपु दास, ऊना महाराज सहित नाल के गणमान्य व्यक्तियों ने सम्बोधित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular