Sunday, November 24, 2024
Hometrendingनहरबंदी : पंजाब से रवाना हुआ पानी, दो जून रात को पहुंचेगा...

नहरबंदी : पंजाब से रवाना हुआ पानी, दो जून रात को पहुंचेगा बीकानेर, तीन जून के बाद मिलेगी शहर को किल्लत से राहत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com इंदिरा गांधी नहर में मरम्मत कार्य के चलते नहर में पानी की आवक बंद थी। इस कारण बीकानेर सहित कई जिलों में पेयजल संकट गहरा गया है।

अब मुख्य नहर में पंजाब के हरिके बैराज से 28 मई को पानी छोड़ा गया है, जो शुक्रवार को राजस्थान की सीमा पर स्थित राजस्थान फीडर के 496 आरडी पहुंच गया है। तेज गति से चल रहे पानी के 2 जून रात को बीकानेर पहुंचने की संभावना है। यह पानी कंवरसेन लिफ्ट नहर से बीछवाल जलाशय और पन्नालाल बारुपाल कैनाल से शोभासर जलाशय पहुंचेगा। ऐसे में 3 जून के बाद ही शहर को पेयजल किल्लत से निजात मिल सकेगा। बीकानेर में दो जून से ही नहरबंदी समाप्त हो जाएगी।

साढ़े 7हजार क्यूसेक…

इंदिरा गांधी नहर बीकानेर क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि मुख्य नहर में अभी साढ़े 7 हजार क्यूसेक पानी चल रहा है। यह पानी 28मई को सुबह छह बजे हरिके बैराज से रवाना हुआ था।

पंजाब क्षेत्र में मार्च से है…

मुख्य नहर में लाइनिंग मरम्मत का कार्य होने के कारण इस बार पंजाब क्षेत्र के हिस्से में मार्च सेे नहरबंदी चल रही है। वहीं राजस्थान के हिस्से में बीते माह अप्रेल में नहरबंदी शुरू हुई थी, जो अभी चल रही है।

संकट से जूझ रहे लोग…

बीकानेर सहित कई जिले जो नहर के पानी पर निर्भर है। इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहे है। नहरबंदी के चलते 29 अप्रेल से ही बीकानेर शहर में एक-एक दिन के अन्तराल से पानी की आपूर्ति की जा रही है। वहीं दूसरी ओर गर्मी का दौर भी चरम पर है। इस कारण पानी खपत बढ़ गई है। शहर से गांव तक पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है। लोग टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular