Saturday, April 20, 2024
Hometrendingनागौर की कसूरी मैथी, केर सांगरी, भीलवाड़ा के आचार से महकेगा आर्गेनिक...

नागौर की कसूरी मैथी, केर सांगरी, भीलवाड़ा के आचार से महकेगा आर्गेनिक फूड फेस्टिवल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जवाहर कला केन्द्र के शिल्प ग्राम में 5 से 7 मई, 2023 तक आर्गेनिक फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। सहकारिता विभाग द्वारा पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में करीब 50 स्टॉल्स लगाई जाएगी। जिन पर आर्गेनिक उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जाएगी साथ ही मौके पर ही तैयार किये गये आर्गेनिक लजीज व्यंजन का भी आनंद ले सकेंगे।

महाप्रबंधक, कॉनफैड राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सायं 6 बजे से आर्गेनिक फूड फेस्टिवल की शुरूआत की जायेगी। फूड फेस्टिवल में जैविक खाद्य पदार्थ, आर्गेनिक मसाले, आर्गेनिक गुलाब व आंवला के उत्पाद, जैविक सब्जियां एवं शहद, श्रीअन्न (मोटा अनाज) उत्पाद, जैविक डेयरी उत्पाद, वन उत्पाद एवं जैविक हर्बल उत्पाद विभिन्न स्टॉल्स पर बिक्री, प्रदर्शन एवं उत्पादों की रेसिपी तैयार कर उपलब्ध कराई जायेगी।

मसाला मेले में खरीददारों की उमड़ी भीड़ : उन्होंने बताया कि जवाहर कला केन्द्र में 7 मई तक आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेलें में सातवें दिन भी खरीददारों का हुजूम उमड़ा। मेले में अब तक करीब 1 करोड़ 20 लाख रूपये के मसालों एवं उत्पादों की बिक्री हुई है। सहकारिता के उपभोक्ता भंडारों जैसे कोटा, उदयपुर, राजसमंद, नागौर, जोधपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर, बारां, जैसलमेर के द्वारा क्षेत्र विशेष में उत्पादित हो रहे खाद्यान्न एवं मसाले उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जा रहे है।

सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा उपभोक्ता भंडार पर 20 प्रकार के आचार उपलब्ध कराये जा रहे है। जिनमें प्रमुख रूप से केरी, नीबू का मीठा आचार, आमछुन्दा, लहसुन, केर सांगरी, केर गुन्दा, हरी मिर्च, गुन्दा, हल्दी सहित अन्य प्रकार के आचार अलगअलग रेसिपी में उपलब्ध कराये जा रहे है। वहीं, मेले में नागौर की कसूरी मैथी, जोधपुर एवं जैसलमेर की स्टॉल्स पर केर सांगरी, भरतपुर की स्टॉल्स पर पंछी का पेठा, दालमोठ, भुसावार का आचार, हींग, उपभोक्ताओं द्वारा विशेष रूप से पसंद की जा रही है। मेले में भरतपुर संभाग की ओर से ब्रज कार्यक्रम के तहत फूलों की होली, मयूर नृत्य का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular