बीकानेर Abhayindia.com गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा बीकानेर द्वारा श्री गुरु गोबिन्द सिंघजी के 358वें प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच की ओर से पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में केदार नाथ मठ के महंत् योगी ओम नाथ, बीकानेर महानगर संयोजक कैलाश भार्गव, मुकेश भादाणी, सह संयोजक प्रदीप रूपावत, लक्ष्मी नाथ क्षेत्र के संयोजक शुभम सोनी, सह संयोजक नारायण भादाणी, महिला सह संयोजक कणिका, सदस्य सुनील, रोमित, मनीष, हरि सिंह भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।