सीकर Abhayindia.com सीकर जिले के सिहोट बड़ी गांव में करीब एक पखवाडे पहले हुए शिवशिंहपुरा निवासी रामधन मीणा के मर्डर के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार, रामधन की हत्या उसकी ही पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी सुरेश मीणा उर्फ कालू के साथ मिलकर की थी। आरोपियों ने मर्डर की योजना एक क्राइम वेब सीरीज देखकर बनाई थी। हत्या के बाद पूजा ने सुरेश से शादी का वादा भी किया था। जिसके झांसे में आकर ही सुरेश ने रात को खेत का गेट बंद करते समय लाठी से हमला कर रामधन की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सुरेश उर्फ कालू उर्फ नानू (35) पुत्र सांवरमल मीणा व पूजा (27) दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मामले में जांच अभी जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी कालू व पूजा के बीच एक साल से अवैध संबंध था। दोनों का खेत एक ही जगह है। कालू अक्सर पूजा के घर आता जाता था। दोनो की मोबाईल पर भी खूब बात होती थी। पूजा रुपए नहीं देने पर अपने पति से परेशान थी। दोनों के बीच पहले झगड़ा भी हुआ था। जिससे नाराज हुई पूजा को रामधन पीहर से मनाकर वापस भी लाया था। पर पूजा उससे पीछा छुड़वाना चाहती थी। इसके लिए उसने कालू को उकसाया। पति को मारने पर उससे शादी करने की बात कही थी। झांसे में आकर कालू घटना वाले दिन सरसों के खेत में छिप गया। बाद में जब रामधन गेट बन्द करने आया तो कालू ने उसके सिर पर लाठी से हमला कर दिया।