









बीकानेर abhayindia.com गंगाशहर थानान्तर्गत एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के परिजन आरोपियों को पकडने की मांग को लेकर मॉर्चरी के आगे शव के साथ धरने पर बैठ गए है।
गंगाशहर पुलिस के अनुसार 26 अगस्त को गंगाशहर के पुरानी लाइन सारडा चौक निवासी दीपक पुत्र शिवकुमार साध ने रिपोर्ट दी कि वह और उसका भाई राकेश साध बाइक पर सारड़ा चौक से घड़सीसर रोड की तरफ जा रहे थे। आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास खड़े प्रेमाराम जाट, बजरंग बिश्नोई, बजरंग भारती, मदन भारती, सोम जोशी व पांच-सात अन्य लोगों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर उन्होंने गाली-गलौज की। वे बाइक पर सवार होकर आगे निकल गए तो आरोपियों ने जीप से पीछा कर उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया।

दीपक ने बताया कि वह जान बचाकर भाग गया, लेकिन उसके भाई राकेश को आरोपियों ने पकड़ लिया और उस पर लाठी-सरियों व तलावारों से हमला कर दिया। वारदात की सूचना गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी भाग गए। पुलिस ने घायल राकेश को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। आइसीयू में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के चाचा झंवरलाल साध ने कहा कि हत्यारों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।
इधर, गंगाशहर थानाप्रभारी सुभाष बिजारणियां ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के परिजन आरोपियों को तत्काल पकडने की मांग को लेकर शव के साथ धरने पर बैठे है। उनसे समझाइश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकडने के लिए उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।






