Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingजंग का माहौल बनाने के लिए पाक ने तैनात किए SSG कमांडो

जंग का माहौल बनाने के लिए पाक ने तैनात किए SSG कमांडो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Gyanodaya iti college bikaner
Gyanodaya iti college bikaner

नई दिल्ली abhayindia.com जम्‍मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किये जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ कश्मीर मामले पर हर ओर से मिली हार से पाकिस्तान तिलमिला गया है। अपनी बौखलाहट के चलते अब वह भारत से जंग शुरु करने का माहौल बना रहा है।

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की परमाणु बम से हमले की धमकियों के बीच पाक सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीओके में पाकिस्तानी सेना ने अपने 100 से ज्यादा एसएसजी (SSG) कमांडो फोर्स को तैनात किया है, वहीं नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ के लिए पाक की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) और आतंकी मिलकर भारतीय सेना के खिलाफ ऑपरेशन चलाने की तैयारी कर रहे है।

रक्षा एजेंसियों के मुताबिक पीओके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को पाकिस्तान की एसएसजी कमांडो फोर्स का पूरा समर्थन प्राप्त है। पाकिस्तानी सेना जैश के आतंकियों का इस्तेमाल कर कश्मीर में बड़े धमाकों को अंजाम देना चाहती है।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान कश्मीर में अस्थिरता फैलाने की फिराक में है। वहीं पाकिस्तान के सर-क्रीक इलाके में पाकिस्‍तान के एसएसजी कमांडो फोर्स की मौजूदगी भारत के शक को और गहरा कर रही है। इसे देखते हुए भारतीय सेना और वायुसेना हाई अलर्ट पर है।

maa annpurna iti college bikaner
maa annpurna iti college bikaner

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि घाटी में बर्फ गिरने से पहले पाक अपने आतंकियों को कश्मीर में दाखिल करवाना चाहता है। इसको लेकर मसूद अजहर का भाई इसका प्लान तैयार कर रहा है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular