








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज एक युवक के मर्डर का संगीन मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उधारी के रुपए वापस लेने की बात को लेकर उदासर निवासी युवक चतराराम साटिया की हत्या कर दी गई। उसका शव आज सुबह 11 बजे व्रंदावन एन्क्लेव के पास सूनसान स्थान पर मिला। इस पर सीओ सदर पवन भदौरिया व जेएनवीसी थानाप्रभारी अरविंद मौके पर पहुंच गए। बाद में युवक के शव की शिनाख्त चतराराम के रूप में की गई।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद सुराग मिलने पर दो जनों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक चतराराम ब्याज पर रुपए उधार देता था। आरोपियों से सख्त नकाजा करने पर आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने चतराराम की हत्या करके उसका शव कार में ही छोड़ दिया।





