








बीकानेर abhayindia.com श्रीडूंगरगढ इलाके के बिग्गा बास में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने बहनोई पर जानलेवा हमला कर दिया,घायल बहनोई को गंभीर हालात में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसकी देर रात को उसकी मौत हो गई। लॉकडाउन के हालातों में हुए हत्या की इस संगीन वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस देर रात ही बिग्गा बास पहुंच गई लेकिन हमलावार आरोपी फरार हो गया था।
सीआई श्रीडूंगरगढ सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि लक्ष्मणगढ निवासी देवकरण बावरी रविवार को बिग्गाबास में अपनी पत्नि से मिलने ससुराल आया हुआ था, किसी पारिवारिक विवाद को लेकर देवकरण और उसके साले हुलासाराम के बीच विवाद हो गया,इस दरम्यान तैश में आये हुलासराम ने देवकरण पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर लहुलुहान हुए देवकरण को ससुराल वालों और पड़ोस के लोगों ने गंभीर हालात में श्रीडूंगरगढ के सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र पहुंचाया जहां से उसे पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया।
Bikaner Lockdown ने किया एसी, कूलर-पंखों का व्यवसाय लॉक…
बताया जाता है कि सिर में गंभीर चोट के कारण 35 वर्षीय देवकरण बावरी की मौत हो गई। वारदात की इत्तला मिलने के बाद पुलिस जाब्ता लेकर बिग्गाबास पहुंच गई लेकिन तब तक आरोपी हुलासाराम मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसको दबोचने के लिये कई जगहों पर दबिश दी लेकिन वह हत्थे नहीं चढा। पुलिस ने मृतक देवकरण के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
Curfew In Bikaner : शहर के महाकर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में राशन और दूध को तरस रहे लोग
Bikaner Lockdown जमकर हो रही ‘जहरीले उत्पादों’ की कालाबाजारी, पकड़ में नहीं आ रहा कोई…!
Bikaner Lockdown भाजपा पार्षदों ने केन्द्रीय मंत्री को सुनाई अपनी पीड़ा, उपमहापौर ने भी…
Corona Fight Bikaner : बीकानेर में आई एक और सुकून देने वाली खबर, 39 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव…
कुछ इस वीडियो में दिखने वाले, तो कुछ ऐसे भी जिनके लिए ऐसे शब्द लिखने पड़े…..





