Wednesday, March 12, 2025
Homeदुनियामुंबई हमले के गुनहगार सईद पर कार्रवाई शुरू

मुंबई हमले के गुनहगार सईद पर कार्रवाई शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क.
अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान ने वर्ष 2008 में हुए मुंबई हमले के मुख्य गुनहगार आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने सईद की सरपरस्ती में संचालित मदरसों व स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्रवाई की गई है।
बता दें कि बीते माह ही एक उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र दल ने उन लोगों और समूहों के खिलाफ कार्रवाई की प्रगति का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था, जिन लोगों और समूहों पर विश्व निकाय ने प्रतिबंध लगा रखा है। पंजाब सरकार के आदेश के बाद रावलपिंडी के जिला प्रशासन ने हाफिज सईद से संबद्ध जमात-उद-दावा (जेयूडी) और फलाह-ए-इन्सानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) द्वारा संचालित एक मदरसे और चार डिस्पेन्सरियों का नियंत्रण ले लिया। डॉन अखबार की खबर में बताया गया है कि मदरसे का जिम्मा औकाफा विभाग को सौंप दिया गया जो मजहबी संपत्तियों को नियंत्रित करता है। अखबार की खबर में कहा गया है कि प्रांतीय सरकार ने पिछले शुक्रवार को औकाफा विभाग को मदरसों का नियंत्रण अपने हाथ में लेने का आदेश दिया था।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular