







बीकानेर Abhayindia.com भाजपा सांसद दीया कुमारी आज बीकानेर आ रही हैं। उनके इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। शहर भाजपा के प्रवक्ता मनीष सोनी के अनुसार, सांसद दीयाकुमारी आज दोपहर करीब बारह बजे बीकानेर पहुंचेंगी। वे यहां व्रंदावन होटल तथा सागर होटल में कार्यकर्ताओं से मिलेंगी। इसके बाद शाम को देशनोक जाएंगी। वहां से वापस बीकानेर आकर यहीं रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
गैर अनुमोदित कॉलोनियों में मकानों के पट्टे जारी करने की तैयारी



