






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के डेढ़ लाख से अधिक संविदाकर्मियों के लिए आने वाली दीपावली खुशियों से भरी हो सकती है। राज्य सरकार ने दीपावली तक इन्हें स्थायी नौकरी देने की कवायद तेज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडलीय उप समिति ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रिपोर्ट देने की तैयारी कर ली है। हालांकि, सरकार की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था। इसके बाद से लगातार संविदाकर्मियों की ओर से नियमित करने की मांग उठाई जा रही है। इस बीच, खबर यह है कि मंत्रिमंडलीय उप समिति ने वित्त विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर अंतिम रिपोर्ट सीएम गहलोत को सौंपने की तैयारी कर ली है।
जानकारी में रहे कि प्रदेश के स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास, जलदाय, चिकित्सा शिक्षा सहित 9 विभागों में काफी संख्या में संविदाकर्मी कार्यरत है। मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में सभी विभागों पर कार्यरत संविदा कार्मिकों के कैडर को लेकर चर्चा हो चुकी है।
शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के एक बयान के अनुसार, संविदाकर्मियों के मामले में वित्त विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा हो गई है।
इम्यूनिटी बढ़ाने में सक्षम है सहजन, बीकानेर की महिला कृषक का कमाल, देखें वीडियो…
बीकानेर : कोरोना एडवाइजरी में लापरवाही पर जिला कलेक्टर ने दिखाई सख्ती



