








नई दिल्ली Abhayindia.com दक्षिण पश्चिमी मानसून के केरल में दस्तक देने के बाद अब यह आगे बढ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मानसून गुरुवार को केरल पहुंच गया। अब अगले तीन–चार दिन में इसके कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंचने की संभावना है। इसके बाद मानसून 17 जून तक गोवा और मुंबई पहुंचेगा। राजस्थान में करीब 3 जुलाई तक यह प्रवेश कर जाएगा।
विभाग की माने तो आमतौर पर मानसून एक जून को केरल पहुंच जाता है लेकिन, इस बार अलनीनो और चक्रवाती तूफान के कारण एक सप्ताह देरी से पहुंचा है।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि व डॉ. नरेश कुमार के अनुसार, मानसून के देरी से पहुंचने से बारिश पर कोई असर नहीं होगा। चक्रवात ‘विपारजॉय‘ के कारण मानसून की तीव्रता प्रभावित हुई है। ऐसे में केरल में इसकी दस्तक हल्की ही रही।
विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय‘ अगले 48 घंटों के दौरान और तीव्र होगा। तीन दिन में इसके उत्तर–पश्चिम दिशा में बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान 118 से 166 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का अनुमान है। हालांकि आइएमडी ने भारत, ओमान, ईरान और पाकिस्तान समेत अरब सागर से सटे देशों पर इसके किसी बड़े प्रभाव को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं जताया है।





