जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राजधानी जयपुर में सुबह आठ बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह 11 बजे तक जारी था। राजधानी में पिछले कई दिनों से बादल छाए हुए हैं, वहीं भरतपुर में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बारां में भी बीते तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारां, बूंदी, भरतपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जयपुर सहित कुछ अन्य शहरों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया। रविवार को छुट्टी होने के कारण लोग पिकनिक स्थलों पर मौसम का मजा लेने पहुंच रहे हैं।
बीते 24 घंटों में इतनी हुई बारिशस्थान बारिश
जयपुर 4.1 मिमी
वनस्थली 0.1 मिमी
कोटा 0.8 मिमी
सवाईमाधोपुर 21.0
भरतपुर 18.0 मिमी
कुम्हेर 14.0 मिमी
नदबई 27.0 मिमी
डीग 5.0 मिमी
कामां 6.0 मिमी
पहाड़ी 7.0 मिमी
बयाना 13.0 मिमी
वैर 46.0 मिमी
भुसावर 3.0 मिमी
रूपवास 10.0 मिमी
|
मानसून फिर हुआ सक्रिय, 3 में बारिश, 6 जिलों में चेतावनी
- Advertisment -