








Bikaner. Abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बीकानेर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जूनागढ़ से गोकुल सर्किल तक रोड शो किया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक सड़क के दोनों ओर जमे रहे। रोड शो के दौरान समर्थकों ने जगह-जगह पीएम मोदी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इससे मोदी अभिभूत हो गए। रोड शो के आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए। आपको बता दें कि मोदी के इंतजार में उनके समर्थक रोड शो के रूट पर करीब तीन घंटे तक डटे रहे। शाम चार बजे से ही समर्थक सडक किनारे लगी बल्लियां के पास आ गए। रोड शो के दौरान मोदी के साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी थे। गोकुल सर्किल पर मोदी के रोड शो के पहुंचने से पहले बीकानेर पश्चिम के भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने वहां मौजूद समर्थकों का अभिवादन किया।
पीएम मोदी का रोड शो जूनागढ़ से रवाना होकर सादुल सिंह सर्किल, हेड पोस्ट ऑफिस, फड़ बाजार, रोशनीघर चौराहा, चौखूंटी, जस्सूसर गेट, एमएम ग्राउंड होते हुए गोकुल सर्किल पर समापन हुआ।





