Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरजेल में चल रहा मोबाइल का खेल, तीन कैदी नामजद

जेल में चल रहा मोबाइल का खेल, तीन कैदी नामजद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। केन्द्रीय जेल बीकानेर में सुरक्षा इंतजाम की पोल एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। जेल में बंद कैदी बेखौफ होकर मोबाइल फोन और सिम का उपयोग कर रहे हैं। हाल में जेल में हुई तलाशी में मोबाइल और सिम बरामद हुई है। इसके आधार पर तीन कैदियों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पुलिस के अनुसार केन्द्रीय कारागार के जेल प्रहरी बुधाराम ब्राह्मण की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि 31 मई व एक जून को कारागार में जामा तलाशी कराई गई। इस दौरान कैदी भवानी नाथ पुत्र रामूनाथ, सुभाष खीचड़ पुत्र महेन्द्रसिंह, संजय कुमार पुत्र रतनलाल से मोबाइल और सिम बरामद किए गए। पुलिस ने कारागार अधिनियम की धारा 42 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि जेल में इससे पहले भी कैदियों के कब्जे से मोबाइल और सिम आदि बरामद हो चुके है। ये सामान उन तक कैसे पहुंच रहा है, इसकी पुख्ता जांच नहीं हो रही है। ऐसे में आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है।

फिर हुई वाहन चोरी की वारदात

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में वाहन चोरी की वारदातें होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन किसी न किसी वाहन की चोरी की घटना सामने आ रही है। पिछले एक सप्ताह के ही आंकड़े देखें तो करीब एक दर्जन वाहन चोरी हो चुके है। ताजा घटना बाबूजी प्लाजा के सामने हुई है। गांव सलुण्डिया निवासी रणजीतराम पुत्र जेठाराम जाति जाट की मोटरसाइकिल बाबू प्लाजा के सामने से चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular