जयपुर abhayindia.com लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव पर बीकानेर संभाग के सबसे बड़े एसपी सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज व पीबीएम हॉस्पिटल के सुपर स्पेशिलिटी का मामला उठाया।
गोदारा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनकर तैयार हैं, जिसमें नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी जैसे विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक (एम.सीएच. व डीएम) कार्यरत होकर आम गरीब असहाय बीमार व्यक्ति को स्टेट ऑफ आर्ट फैसिलिटी जो वहां उपलब्ध व तैयार है उससे इलाज करेंगे। जहां पर इंडोर भर्ती मरीजों के लिए 180 बैड है तथा डायलिसिस व अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।
बीकानेर सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अथक प्रयासों से वर्ल्ड क्लास हेल्थ सेंटर के रूप में आज जनता के लिए 1 वर्ष से बनकर तैयार है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इसे शुरू नहीं किया गया है, जबकि 6 से 7 लाख रुपये यहां मासिक बिजली का बिल आ रहा है, क्योंकि जो आधुनिक मशीनें हैं उन्हें चालू रखना पड़ता है।
सरकार राज्यपाल अभिभाषण में प्रश्न संख्या 2 बिंदु संख्या 5 पर राइट टू हेल्प की बात तो करती है और दूसरी तरफ राजनीतिक कारण से इस सेंटर को शुरू नहीं कर रही है जिससे बीकानेर संभाग का आमजन अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहा है तथा उसे स्वास्थ्य संबंधी जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है।
राजस्थान में शराबबन्दी पर बोले आबकारी मंत्री शांति धारीवाल, कहा शराबबंदी लागू ….