Thursday, January 16, 2025
Hometrendingविधायक सुमित गोदारा ने स्वर्णकार समाज नापासर में इंटर ब्लॉक कार्य का...

विधायक सुमित गोदारा ने स्वर्णकार समाज नापासर में इंटर ब्लॉक कार्य का किया लोकार्पण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लूणकरणसर Abhayindia.com लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने नापासर में स्वर्णकार समाज में 4 लाख 95 हज़ार से बने इंटर ब्लॉक के कार्य का लोकार्पण किया। विधायक सुमित गोदारा ने नापासर में स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा चल रहे कार्यों की जानकारी ली।

विधायक गोदारा ने बताया कि नापासर राजीव गांधी स्टेडियम में 55 लाख 94 हज़ार रुपए के कार्य हो चुके हैं जिसमें भ्रमण पथ, स्टेडियम में 40 लाइट पोल, दो रिवाल्विंग गेट क्षतिग्रस्त चारदीवारी का जीर्णोद्धार कार्य, मेन गेट से सड़क तक ब्लॉक टाइल्स का कार्य, आमजन के लिए बैठने के लिए बैंच, इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट तथा जीर्णोद्वार कार्य, स्टेडियम में पानी के कुंड का निर्माण, स्टेडियम में रंग का कार्य, स्टेडियम में ट्यूबवेल के निर्माण का कार्य, बच्चों के लिए झूले तथा ओपन जिम का निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। इससे नापासर से कस्बे वासियों के युवाओं व बुजुर्गों को लाभ मिलेगा तथा शिक्षा के साथसाथ खेलों में भी बच्चे आगे बढ़ेंगे।

विधायक गोदारा ने बताया कि नापासर में विधायक निधि एमएलए लैंड से 1करोड़78 लाख 95 हज़ार से कार्य हो चुके हैं तथा 10 लाख के ओपन जिम बच्चों के लिए झूले लगाने का कार्य हो चुका है। विधायक द्वारा अनुशंसित कार्य से स्टेडियम में ट्यूबवेल 24.75 लाख रुपये व नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गांधी चौक नेहरू चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत 39 लाख 73 हजार से सड़क निर्माण जो नापासर के बरसों से लंबित मांग थी वह पूर्ण हुई है।

विधायक गोदारा ने आज जन संपर्क करते हुए 16 लाख 35 हज़ार की नापासर में विभिन्न कार्यो की अनुशंसा की। विधायक गोदारा ने बताया की नापासर कस्बे में कुल 2 करोड 53 लाख 43 हज़ार रुपये के कार्य हो चुके है। वार्ड नं 27, 32, 33, 25 व गांधी चौक, बोहरा गली व स्वर्णकार समाज में आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

विधायक गोदारा ने कहा कि भाजपा सरकार आते ही नापासर को नगरपालिका बनायेंगे। स्वर्णकार समाज में लोकार्पण के दौरान स्वर्णकार समाज के लोग, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामीणजन व सार्वजनिक निर्माण के अभियंता रतन सिंह कनिष्ठ अभियंता आदि मौजूद थे।

बिपरजॉय की आहट के साथ ही बीकानेर रेल मंडल भी अलर्ट मोड पर, ये कर रहा विशेष तैयारी…

बिपरजाॅय को लेकर बीकानेर में भी अलर्ट : कलक्‍टर ने कहा- 16-17 जून को बेवजह घर से नहीं निकलें लोग

बिपरजॉय की आहट से जोधपुर डिस्कॉम अलर्ट मोड पर, अभियंताओं के मुख्यालय छोड़ने पर लगाई रोक

गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की उठती लहरों के बीच सीएम ने दिया संदेश- घर के अंदर रहें, निर्देशों का करें पालन

चक्रवाती तूफान “बिपरजॉय” की आहट, राजस्‍थान के 3 संभागों में अलर्ट जारी

राजस्‍थान : कांग्रेस में उम्रदराज नेताओं के टिकट कटेंगे! 70 पार के 9 मंत्री, 80 पार के 4 एमएलए

खेत पर आवास के लिए मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण, अनुदान भी मिलेगा

राहु करेंगे मीन राशि में प्रवेश, पांच राशियों पर होगा सकारात्‍मक असर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular