Monday, December 23, 2024
Hometrendingविधायक सिद्धि कुमारी ने किया पत्रकार भवन का अवलोकन, 10 लाख रुपए...

विधायक सिद्धि कुमारी ने किया पत्रकार भवन का अवलोकन, 10 लाख रुपए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने शनिवार शाम पब्लिक पार्क स्थित पत्रकार भवन (क्राउन पार्क) पहुंचकर यहां चल रहे सौंदर्यकरण के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्‍होंने भवन के सौंदर्य के लिए अपने विधायक कोटे से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।

Sidhikumari In Crown Park Bikaner
Sidhikumari In Crown Park Bikaner

उन्‍होंने भवन में अब तक हुए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस जगह के विकास के लिए उनसे जितना संभव होगा वे सहयोग करेंगी। उन्‍होंने कहा कि इस जगह पर विकास कार्य होने से क्षेत्र के पत्रकार अपनी रचनात्‍मक गतिविधियां आयोजित कर सकेंगे।

Sidhikumari In Crown Park Bikaner
Sidhikumari In Crown Park Bikaner

पहली बार देखा क्राउन पार्क

पत्रकार भवन (क्राउन पार्क) के अवलोकन के दौरान विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि वे पहली बार यहां आईं हैं। पत्रकारों ने उन्‍हें अवगत कराया कि पहले यह जगह बदहाल थी, लेकिन पत्रकारों को यह आवंटित होने के बाद यहां निरंतर चले श्रमदान और विकास कार्य से अब सुधार होने लगा है। इस मौके पर वरिष्‍ठ पत्रकार हनुमान चारण, नीरज जोशी, मनीष पारीक, रवि बिश्‍नोई, सुरेश बोड़ा, रमजान मुगल, राजेश ओझा, गिरीश श्रीमाली, बलदेव रंगा, आरसी सिरोही मौजूद रहे।

आपको बता दें कि पत्रकार भवन के सौंदर्यकरण के लिए इससे पहले केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दस लाख रुपए, नोखा के नरसी कुलरिया परिवार तथा नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्‍नोई ने पांच-पांच लाख रुपए दिए हैं।

MLA Sidhikumari In Patarkar Bhawan Bikaner
MLA Sidhikumari In Patarkar Bhawan Bikaner

By-Suresh Bora

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular