




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पिछले दिनों बारिश के बाद सूरसागर की दीवार ढहने के बाद क्षतिग्रस्त हुई सड़क का आज बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने मौके पर जाकर जायजा लिया और निर्माण कार्य को लेकर जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर नाराजगी जताई।
विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा बीकानेर कि धरोहर सूरसागर को भाजपा सरकार ने एक झील के तौर पर निर्मित किया था। कांग्रेस सरकार की बेरुखी और प्रशासन की लापरवाही से हर बार सूरसागर को नुकसान पहुंचता है। सिद्धि कुमारी ने जिला कलक्टर से कहा जिस तरह का निर्माण कार्य चल रहा है ये स्थाई समाधान नहीं है। सूरसागर बीकानेर की धरोहर है, इसके लिए मेट्रो सिटी के टाऊन प्लानर द्वारा मैप बनाकर इसका स्थाई समाधान निकलना चाहिए। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाए जिससे समय और पैसे की बचत भी हो और आस पास के लोगों को भी नुकसान ना हो। इस मौके पर भाजपा शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, जिला मंत्री मनीष सोनी, ओम प्रकाश मीणा, जमनलाल गजरा साथ रहे।





