जयपुर abhayindia.com राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस के खाजूवाला से विधायक गोविंदराम मेघवाल ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर अंग्रेजों का मुखबिर होने का आरोप लगा दिया। उनकी इस टिप्पणी के बाद भाजपा विधायकों ने भारी हंगामा करते हुए कांग्रेस विधायक से शब्दों को वापस लेने और सभापति से शब्दों को कार्यवाही से हटाने की मांग की।
सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि गलत उदाहरण दे रहे हैं। इसका जवाब देने के लिए संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल अपनी सीट से खड़े हुए और बोले यह ऐतिहासिक सत्य है। फिर कटारिया ने कहा कि जब संघ की स्थापना हुई थी तब तुम पैदा भी नहीं हुए थे। इसका जवाब देते हुए धारीवाल ने कहा कि मैं आपसे दो साल पहले पैदा हुआ हूं।
सदन स्थगित होने के बाद उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल सत्र को बाधित करते हैं वो किसी से छिपा नहीं है। एक ऐसा संगठन (आरएसएस) जो समाज के निर्माण में लगा है, उसके लिए यह कह देना कि वो अंग्रेजों की मुखबरी कर रहे थे और संसदीय कार्य मंत्री यह कह दें कि यह ऐतिहासिक सत्य है। इससे बुरी कोई बात नहीं हो सकती है। राठौड ने कहा कि हमने मांग की है कि संसदीय कार्य मंत्री माफी मांगे, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। बुधवार को फिर से मांग उठाएंगे।
सूर्य 13 को कुंभ राशि में करेंगे प्रवेश, सभी 12 राशियों पर ये रहेगा असर…
सीएम गहलोत 14 फरवरी को अफसरों से करेंगे सीधा संवाद, इनकी होगी छुट्टी…