





बीकानेर abhayindia.com विधानसभा में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक सुमित गोदारा ने नियम 295 के तहत बोलते हुए लूणकरणसर के वार्ड संख्या 2 व 3 की आबादी भूमि का नियमिकरन करने व नियम 97 के तहत क्षेत्र की प्रमुख सड़कों की बदहाली पर बोलते हुए कार्रवाई की मांग रखी।
विधायक गोदारा ने कहा सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि लूणकरणसर में वार्ड संख्या 2 व 3 में जो आवासीय भूमि है उसका नियमिकरन नहीं होने से हजारों परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन वार्डों में मंदिर ,मस्जिद व विद्यालय बने हुए हैं। वार्ड के लोगों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मकानों का निर्माण करवा रखा है। इन वार्डो में निवास करने वाले लोगों को आवासीय पट्टे जारी नहीं होने से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बीकानेर : आपराधिक नियत से देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पकड़ा
गोदारा ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने इस दिशा में कार्य करते हुए एक कमेटी बनाई थी। कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर करीब 44 बीघा भूमि जो आबादी में लिया जाना उचित मानते हुए प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेजे थे। कलेक्टर कार्यालय से उक्त फाइल राज्य सरकार को भेज दी गई जो फिलहाल लंबित है। गोदारा ने दोनों वार्डों में पट्टे जारी करवाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई।
बीकानेर में सोलर पार्क व फूड पार्क बनने से लोगों को मिलेगा रोजगार – जिला कलक्टर गौतम
बीकानेर में बड़े पैमाने पर हो रहा धोरों का अवैध खनन, विभाग को नहीं पता
बीकानेर में बिक रही थी एक्सपायर डेट चॉकलेट्स और बिस्किट्स, मारा नामी फर्म के गोदाम में छापा
बीकानेर की श्री सूरज बाल बाड़ी में मनाएंगे ग्रांड पेरेंट्स डे, लगेगा फूड्स फेयर
अजय पुरोहित फिर बने बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
बीकानेर : आरएसवी स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन
बीकानेर : राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
बीकानेरी होली : खेलनी सप्तमी से होगा होली का आगाज, मां नागणेचीजी को गुलाल अर्पण कर…
मौसम का मिजाज : दो दिनों में 18 जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
राजस्थान विधानसभा : अब वाहन के साथ हेलमेट मिलेगा फ्री…





