Friday, May 17, 2024
Hometrendingराजस्थान में कांग्रेस की सरकार में आने के बाद अत्याचार बढे़ :...

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में आने के बाद अत्याचार बढे़ : रवि शेखर 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भाजपा नेता रविशंकर मेघवाल ने कहा है कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार बनी तब से दलित समाज पर अत्याचार चरम-सीमा पर है, कभी पुलिस द्वारा दलित समाज के साथ मारपीट की घटना आम हो गई है।

ऐसे ही बाडमेर जिले के गांव हमीरपुरा के जितेन्द्र खटीक को शक के आधार पर थाने ले जाकर पुलिस द्वारा निर्मम पिटाई के कारण मृत्यु हो जाने की घटना बहुत दुखदायी व दिल दहलाने वाली है। 27 साल के जितेन्द्र खटीक बीपीएल गरीब परिवार से है। कांग्रेस सरकार में गरीब व दलित परिवारों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, पुलिस द्वारा इस प्रकार का राक्षसी कृत्य करना आम जन में भय व्याप्त करता है। इस बेहद गरीब युवा व्यक्ति के छोटे-छोटे बच्चों को कौन पालेगा, सरकार को उचित मुआवजा देकर दोषी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कडी कार्यवाही करनी चाहिए।

विधानसभा में विधायक गोदारा ने उठाया आबादी भूमि व सड़कों का मामला

ऐसा लगता है राजस्थान प्रदेश में भू-माफिया, प्रभावशाली लोगो या बाहुबली ऐसे लोगों का राजस्थान सरकार से भय मिट गया है। न वो कानून की मान रहे है न ही संविधान को मान रहे है, ऐसा लग रहा है कि प्रदेश तानाशाही की ओर अग्रसर हो रहा है।

बीकानेर : आपराधिक नियत से देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पकड़ा

मेघवाल ने कहा कि गहलोत ने राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता देने की बात कही थी, परन्तु भत्ता नहीं दिया गया। किसानों को कर्ज माफी की बात कही थी, किसानों की कर्जा माफी आ तक नहीं हुई। बडी शर्म की बात है कि बज्जू तहसील में आरडी 860 पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है। इस सरकार के लिए इससे शर्मनाक कोई बात नहीं हो सकती, फिर भी यह सरकार चेत नहीं रही है।

बीकानेर में सोलर पार्क व फूड पार्क बनने से लोगों को मिलेगा रोजगार – जिला कलक्टर गौतम

बीकानेर में बड़े पैमाने पर हो रहा धोरों का अवैध खनन, विभाग को नहीं पता

बीकानेर में बिक रही थी एक्सपायर डेट चॉकलेट्स और बिस्किट्स, मारा नामी फर्म के गोदाम में छापा

इस बजट में बीकानेर जिले के विधानसभा क्षेत्र नोखा व श्रीकोलायत क्षेत्र के कुछ गांवों को नहर के पानी के लिए आपने डीपीआर बनाने की आपने विधानसभा में रखी, जिसका खर्च अनुमानित 700 करोड बताया गया है। जब आपने बजट में इस हैड का कोई प्रावधान ही नहीं किया है तो डीपीआर बनेगी कैसे? क्यों लेागों को गुमराह कर रहे हो? क्यों लोगों से झूठ बोल रहे हो?

मेघवाल ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि राजस्थान के मुखिया के दिमाग का संतुलन बिगड गया है। कभी वो कहते है कि जेडीए में भ्रष्टचार चरम-सीमा पर है। खनन विभाग में भ्रष्टाचार चरम-सीमा पर है। एक तरफ जेडीए वाले बिल्डिंग तोडते है तो दूसरी तरफ प्रभावशाली लोग पैसा देकर उसको रूकवा देते है। ऐसा बयान उन्होंने हाल ही में सार्वजनिक मंच मे जयपुर में जेडीए के कार्यक्रम में दिया। कल उन्होंने राजस्थान की सबसे बडी पंचायत विधानसभा के अन्दर भी अवैध खनन को लेकर एक बड़ा बयान दिया कि 5 करोड रूपये प्रति माह किसकों मिलते थे।

बीकानेर की श्री सूरज बाल बाड़ी में मनाएंगे ग्रांड पेरेंट्स डे, लगेगा फूड्स फेयर

अजय पुरोहित फिर बने बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

जब राजस्थान के मुखिया को यह सब पता है तो वो आंख मुंद कर क्यो बैठे है और ऐसे अधिकारियों व ऐसे राजनेताओं के खिलाफ अब तक कार्यवाही क्यों नहीं करते। क्योंकि राजस्थान की एसीबी मुख्यमंत्री के अधीन है। ऐसा थोडे दिनों पहले परिवहन विभाग में एसीबी ने भ्रष्टाचार की परतें खोली थी, तब  परिवहन मंत्री ने बयान दिया था कि एसीबी हमारे अधीन आती है, ना की हम एसीबी के अधीन आते हैं। इस सरकार में दलित, आदिवासी, महिलाओं एवं शोषित वर्ग के साथ आये दिन कोई न कोई राजस्थान के किसी न किसी कौने में ऐसी घटनाऐं घटित हो रही है।

 
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular