बीकानेर Abhayindia.com खाजूवाला से भाजपा विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को हार्ट अटैक आने के कारण हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनके हार्ट में ब्लॉकेज होने के कारण स्टेंट लगाया गया है।
इससे पहले आज सुबह करीब छह बजे डॉ. मेघवाल का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। इस पर उन्हें हार्ट हॉस्पिटल लाया गया। इसकी सूचना मिलने पर एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी सहित हार्ट यूनिट के डॉ. पिंटू नाहटा, डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल, डॉ. दिनेश चौधरी टीम सहित पहुंच गए। डॉ. सोनी ने बताया कि डॉ. मेघवाल का स्वास्थ्य अब बेहतर है।