लूणकरणसर Abhayindia.com भाजपा की जन आक्रोश यात्रा रविवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंची। इस दौरान जगह–जगह ग्रामीणों, भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रथ का स्वागत किया। ग्रामीणों ने जन आक्रोश यात्रा के टोल फ्री नंबर 8140 200 200 पर मिस्ड कॉल करके अपना आक्रोश जताया और रथ के साथ लगी शिकायत पेटिका में अपनी शिकायतें व सुझाव लिखकर डालें।
रविवार को जन आक्रोश यात्रा विधानसभा के गांव साधेरा से शुरू होकर मेहाराणा, जैसा, डुडीवाली, शुभलाई, लखावर, अजीतमाना, करनाली, अलोदा, खिलेरिया, खोखराणा, बीरमाना, कंकरालिया, लालेरा आदि गांवों में पहुंची। जहाँ ग्रामीणों ने रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया।
विधायक गोदारा ने गांवों में सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि गत 4 सालों से कांग्रेस राज में आमजन त्रस्त है, कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है। विधायक गोदारा ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों का कर्ज माफ करने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणाएं की थी, जो सिर्फ घोषणाएं ही बनकर रह गई। विधायक गोदारा ने कहा कि सरकार ने लोकलुभावन थोथी योजनाओं व घोषणाओं के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम किया है। धरातल पर एक भी काम फलीभूत नहीं हुआ है। दिनदहाड़े गोलियां चल रही है। लूट, भय, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है। लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा ने भी गांवों में सभाओं को संबोधित किया। प्रधान कानाराम गोदारा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुशासन से आम जनता बेहाल है, बिजली–पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा जैसे मुद्दों से सरकार का कोई सरोकार नहीं है। सभा को बीकानेर देहात जिला उपाध्यक्ष व यात्रा संयोजक हनुमान बैद, जिला परिषद सदस्य धर्मपाल ज्याणी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राकेश नायक, एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गंगाराम मेघवाल, भादवां सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम भादू, डुडीवाली सरपंच प्रतिनिधि भीवराज डूडी, अजीतमाना सरपंच प्रतिनिधि पतराम मान, गोरधन गोदारा, मांगीलाल सायच, ओमप्रकाश भादू, खोखराना पूर्व सरपंच भंवरलाल गोदारा, युवा मोर्चा के फरसाराम जाखड़ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता यात्रा में मौजूद रहे।