







बीकानेर abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत की तीनों पंचायत समितियों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलना यह दर्शाता है कि आमजन का सरकार में कितना विश्वास है। भाटी ने कहा कि यह जीत क्षेत्र के आमजन की जीत है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति कोलायत में 21 में से 16 सीटों पर, पंचायत समिति बज्जू में 15 सीटों में से 11 पर तथा पंचायत समिति बीकानेर की 21 में से 9 सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा हुआ है। वहीं, बीकानेर पंचायत समिति की श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की 6 सीटों में से 4 पर भी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं। उन्होंने इस जीत के लिए जनता का आभार जताया है, साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को जीत के लिए बधाई भी दी।



