








बीकानेर Abhayindia.com उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, बीकानेर (उरमूल डेयरी) की ओर से चलाए जा रहे “दूध का दूध-पानी का पानी” अभियान के तहत जेएनवी पुलिस थाना के सामने सरदार जी सरस बूथ पर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा लाए गए दूध के सै पल की नि:शुल्क जांच की। अभियान प्रभारी शुभम गुलाटी ने बताया कि कुल 22 सैपल आए, जिसमें से 18 सैंपल फेल और केवल 04 सैंपल पास हुए।
बूथ संचालक सरदार इन्द्रजीत सिंह ने भी जांच शिविर में सहयोग किया। उरमूल डेयरी के प्रबन्ध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि उरमूल डेयरी नकली और मिलावटी दूध की नि:शुल्क जांच के लिए संपूर्ण जिले में आगामी 17 फरवरी तक अभियान को जारी रखेगी। साथ ही डेयरी की ओर से सरस दूध का 200 मिली दूध का पाउच और नये साल का कलेण्डर निशुल्क उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। अगला जांच शिविर शहीद दिलीप सिंह गैस एजेंसी के सामने, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा।





