Sunday, May 19, 2024
Hometrendingएमजीएसयू का दीक्षांत समारोह 26 को, 57 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 28...

एमजीएसयू का दीक्षांत समारोह 26 को, 57 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 28 को पीएचडी उपाधि मिलेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) का सप्तम दीक्षांत समारोह 26 फरवरी को आयोजित होगा। पूर्व में यह दीक्षांत समारोह 24 फरवरी को आयोजित होना प्रस्तावित था। विश्वविद्यालय कुलाधिपति एवं राज्यपाल राजस्थान कलराज मिश्र इस समारोह मैं विद्यार्थियों को डिग्रियां व मेडल वितरित करेंगे। दीक्षांत प्रभारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा 2020 के लिए इस दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक शोध कार्य संपन्न कर चुके 28 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही यूजी व पीजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 57 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय परिसर में तैयार अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम में प्रथम बार दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। इस संदर्भ में आज विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह एवं कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने विभिन्न समितियों के प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही राज्यपाल के आगमन को देखते हुए पूरे परिसर को साफ सुथरा एवं समारोह स्थल को भव्य बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए।

कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि दीक्षांत गरिमा को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है, जिसकी गरिमा बनाए रखना एवं उसका सफलतापूर्वक संचालन करना विश्वविद्यालय के समस्त कार्मिकों का महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने सभी अधिकारियों कार्मिकों को समन्वय स्थापित कर समय पर कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular