जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर सहित जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में भीषण लू के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा विभाग ने पूर्वी राजस्थान के टोंक, कोटा, करौली, जयपुर, धौलपुर, दौसा, बूंदी, भरतपुर में लू की चेतावनी जारी की है।
विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटे में जयपुर में लू के साथ 30 से 40 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी आंधियां चल सकती हैं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी से पारे में मामूली गिरावट भी आ सकती है।