








बीकानेर Abhayindia.com श्री विश्वकर्मा सूत्रधार संपत्ति ट्रस्ट बीकानेर के सदस्यता अभियान के बैनर के विमोचन के साथ सदस्यता का आरंभ लक्ष्मीनाथजी घाटी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष राधाकिशन मांडण ने बताया कि श्री विश्वकर्मा सूत्रधार संपति ट्रस्ट बीकानेर के आगामी त्रैवार्षिक चुनाव के लिए सदस्यता अभियान आरंभ किया गया है जिसमे आजीवन व त्रैवार्षिक सदस्य बनाए जाएंगे। अभियान के लिए चार स्थान तय किए गए हैं – विश्वकर्मा मंदिर (लक्ष्मीनाथ जी घाटी) 7 से 28 अगस्त, विश्वकर्मा मंदिर (बंगला नगर) 10 से 16 अगस्त, रामदेवजी मंदिर, चौखूंटी 17 से 21 अगस्त, डोयल ट्रेडिंग कंपनी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, नोखा रोड 22 से 24 अगस्त। आवेदन करने का समय सांय 6 से 9 बजे तक रखा गया है। ट्रस्ट सदस्य बनने के लिए बीकानेर नगर निगम में निवास करने वाले सुथार आवेदन कर सकते हैं।
बैनर का विमोचन ट्रस्ट अध्यक्ष राधाकिशन मांडण, उपाध्यक्ष लालचंद खोखा, महासचिव निमेष कुलरिया, सचिव शिव रतन बरड़वा, व्यवस्थापक जेठाराम कुलरिया, ट्रस्टी रामचंद्र कुलरिया, महेश बामणिया, झंवर नागल, वरिष्ठ समाजसेवी प्रभु दयाल बरड़वा, अरुण कुलरिया, जय किशन नागल सहित सुथार समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।





